
छत्तीसगढ़ की जशपुर जशपुर पुलिस ने NH 43 समेत समूचे जशपुर जिले में दहशत एवं आतंक का पर्याय बन चुके 9 कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जशपुर की एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी लम्बे समय से जशपुर जिले में लगातार गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे जिनपर अलग अलग थानों में 5 अन्य गंभीर अपराध दर्ज हैं।सभी कुख्यात आरोपियों पर लूट,लेव्ही वसूली,डकैती,आगजनी, गोलीकांड जैसे कई गंभीर आरोप हैं।आरोपियों के पास से हथियारों का बड़ा जखीरा भी मिला है।
Read Also – जांजगीर – अपहरण कर नाबालिग संग किया था युवक ने दुष्कर्म, हुई 20 साल की सजा
जशपुर पुलिस के खुलासे ने एक बार फिर से अपराधियों के हौसले पस्त किए हैं।सजे हुए ये वही हथियार हैं जिनके दम पर गिरफ्तार हुए 9 आरोपी दहशतगर्दी को अंजाम देते थे।जशपुर की एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डे ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से देशी कट्टा. 9 एमएम लोकल मेड पिस्टल, पिस्टल, 12 बोर, 315 बोर और एके-47 के कुल 20 नग जिन्दा कारतूस जप्त किए गए हैं।तलवार समेत हथियार बनाने का सामग्री और लूटे हुए मोबाईल और एक हजार रूपए नगद भी इनसे जप्त किए गए हैं ।
Read Also – रायपुर में हो रही बारिश, जानें कैसा होगा छत्तीसगढ़ का मौसम
आरोपियों पर लूट,लेव्ही वसूली,डकैती की योजना बनाने ,जेसीबी मशीन जलाने और बिच्छीटोली मनोरा में गोलीकांड तथा एनएच43 पतराटोली में मोबाइल लूट के जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस को जानकारी मिली कि 09 जनवरी को छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड क्षेत्र में सक्रिय शातिर बदमाश निर्मल कुजूर व अमित कुजूर अपने अन्य साथियों सुखनाथ, रोहित राम, परिक्षित भगत, राहुल प्रधान, अमर भगत, घुरन लोहार, देवनारायण व राकेश के साथ घातक आयुध कट्टा, कारतूस, टांगी, लोहे का राड से लैस होकर नीमगांव, डोंगाटोली में बिफलाल के घर में एकत्रित होकर क्षेत्र में लूटपाट एवं डकैती की योजना बना रहे हैं।
Read Also – इन दो वेब सीरीज में इशा गुप्ता ने दिए हैं जमकर इंटिमेट सीन, वायरल होती रही है हमबिस्तर होते सीन
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ग्राम-बिछीटोली खरसोता में निर्माण कार्य में लगे जेसीबी ड्रायव्हर के ऊपर कट्टा से फायर कर हत्या का प्रयास करते हुए दहशत फैलाये थे। लेवी रकम नहीं देने पर बरटोली जरिया में खड़ी जेसीबी वाहन में पेट्रोल डालकर आग लगाये और करीब 4-5 माह पूर्व खरसोता सरपंच को मोबाइल फोन से धमकी देते हुए पैसे की मांग किये थे।अन्य 03 आरोपी अब भी फरार हैं वहीँ सभी 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
 
				
 
						



