inh24छत्तीसगढ़

जांजगीर – मुआवजा पाने सगी मां को मारकर जलाया, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

चंद रुपये की खातिर कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मां को मिलने वाले चार लाख रुपए मुआवजे की लालच में बेटे ने गला दबाकर मां की हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

पूरा मामला शिवरीनारायण थाने के खोखरी गांव का है। बता दें कि सरकार हादसे में जलकर मरने वाले के परिजन को चार लाख रुपए सहायता राशि देती है। इसी रकम को हासिल करने के लिए युवक ने पहले अपनी मां का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शरीर में आग लगा दी। पुलिस जब जांच के लिए आई तो बेटे ने हादसे की झूठी कहानी सुना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के मौत की वजह गला दबाया जाना बताया गया। इस मामले में बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शिवरीनारायण थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा ने कि 25 और 26 मई की तारीख में गीताबाई रोहिदास के हादसे में जलकर मरने की सूचना मिली थी। इसके बेटे शिवप्रसाद रोहिदास ने रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। शिवप्रसाद बार-बार पुलिस से पीएम रिपोर्ट के बारे में पूछ रहा था। यह जानकारी भी पता चली कि वो मुआवजे की रकम के आवेदन की तैयारी कर रहा है। इसी से पुलिस को उसपर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मुआवजा मिलने के लालच में उसने अपनी मां को गला दबाकर मार दिया।

Related Articles

Back to top button