Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़

आईटीबीपी ने किया किसानों को कृषि यंत्र का वितरण, सिविक एक्शन प्रोग्राम में किसानों को मिला प्रोत्साहन

मानपुर – वामपंथ प्रभावित‍ जिले मोहल्लाि मानपुर अं चौकी मे विवेक पाण्डेय सेनानी 27वीं के नेतृत्व में आई.टी.बी.पी द्वारा नक्स ल उन्मूेलन अभियान के साथ साथ अंचल के जरूरतमंद लोगों की हरसंभव सहायता के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम का लगातार आयोजन किया जाता रहा है, जिसके तहत कैम्पल लगाकर स्था्नीय ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार सामान का वितरण किया जा रहा है l

इसी क्रम में आई.टी.बी.पी द्वारा अपने अभियान क्षेत्र में ग्रामीणों के कृषि कार्य को सरल बनाने के उदेश्य से दिनांक-08.03.24 और 09.03.24 को मानपुर क्ष्ो त्र के अंतर्गत आने वाले थाना औधीं के गाँव डोंगरगांव एवं शारदा और थाना मदनवाडा के गाँव रेतेगाँव एवं भैसरटोला में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर कृषि यंत्रों का वितरण किया गया l इस कार्यक्रम के तहत उक्त गांवों के 207 गामीणों को कृषि यंत्रों का वितरण किया गया l

इस अवसर पर मौजूद श्री सुनील कुमार, कमान अधिकारी, 27वी वाहिनी आई.टी.बी.पी द्वारा ग्रामीणों से बातचीत की गई, जिसमें उन्हें कृषि के आर्गेनिक तरीके से अवगत करवाया तथा कृषि हेतु अधिक से अधिक जैविक खाद इस्तेमाल करने के महत्व के प्रति भी जागरूक किया गया l उनके द्वारा ग्रामीणों को कृषि में रासयनिक खाद के इस्तेमाल से फसल और उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभाब के बारे में अवगत करवाया गया l

इसके साथ ही श्री सुनील कुमार द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों को नशे से सम्बंधित सामाजिक दुष्प्रभावो के बारे में जागरूक किया तथा नशा मुक्त सशक्त भारत बनाने हेतु शपथ दिलवाई गयी l इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनके बेहतर सुविधाओं के लिए भविष्य में भी सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा l साथ ही उन्होंने स्था नीय ग्रामीणों को आश्वनस्ते किया कि आई.टी.बी.पी क्षेत्र में उनकी सेवा एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पोर है और रहेगी l

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी ग्रामीणों का आभार व्यरक्ते किया तथा उनके उज्जनवल भविष्यम की कामना की l

Related Articles

Back to top button