भारत में तेजी से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च 2020 को राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसमें वह COVID-19)से जुड़े मुद्दों और इससे लड़ने की कोशिशों पर बात करेंगे।
बता दें कि एक ट्वीट में PMO ने कहा कि प्रधानमत्री मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी प्रयासों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। कहा जा रहा है कि भारत की तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई.’ बैठक में प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक तंत्र बनाने के लिए व्यक्तियों, स्थानीय समुदायों और संगठनों के साथ सक्रिय रूप से चर्चा करने पर जोर दिया है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से स्वयं को तैयार करने लेकिन नहीं घबराने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए गैर जरूरी यात्राएं से बचने और लोगों के एक जगह एकत्रित होने से बचने के विचार का समर्थन किया है।
पीएम मोदी ने साथ ही उन लोगों के प्रति आभार जताया है जो आगे रहकर कोरोना वायरस से मुकाबला कर रहे हैं, जिसमें राज्य सरकारें, चिकित्सा क्षेत्र के लोग, पैरामेडिकल कर्मी, सशस्त्र बल कर्मी और अर्धसैनिक बल कर्मी, उड्डन क्षेत्र से जुड़े लोग और निकाय कर्मी शामिल हैं। बता दें कि भारत वर्तमान में कोरोना वायरस की दूसरे स्टेज में है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, स्टेज-2 का अर्थ है कि अभी वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन यानि कि आपस में नहीं फैला है।
इधर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार भी लगातार सोशल मीडिया और ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर लोगों से इस वायरस के खतरे से सुरक्षित रखने अपील कर रही है। स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रदेश के सभी सम्बंधित महकमे हाई अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने भारत सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेसिंग एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करने 31 मार्च 2020 तक भीड़-भाड़ वाले आयोजन, सार्वजनिक कार्यक्रम और बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी वाले समारोह की अनुमति नहीं देने के लिए पत्र लिखा है।