inh24खेल जगत

INDVSAUS – भारत का स्कोर 180/4, पुजारा 42 और पंत 29, जाने लाइव स्कोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत की टीम अपनी पहली पारी खेल रही है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 338 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी।

कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में भारत ने पलटवार करते हुए यह मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया था। फिलहाल लंच के समय ओवर के बाद भारत का स्कोर 180/4, पुजारा 42 और पंत 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा रिव्यू गंवाया जब 73.1 ओवर में लाबुशेन की गेंद पंत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की, लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। इसके बाद, कप्तान टिम पेन ने रिव्यू का इस्तेमाल किया, पर वह भी फैसला बदल नहीं सका। पंत क्रीज पर बरकरार हैं।

Related Articles

Back to top button