
भारत को 6 ओवर में अब महज 24 रन बनाने है। ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हराकर टीम इंडिया इतिहास रचने के करीब है. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा है।
इससे पहले शुभमन गिल (नाबाद 64) के शानदार अर्धशतक और चेतेश्वर पुजारा की जुझारू पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच टाइम तक एक विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए थे।
भारत ने पहले सत्र में रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. भारतीय टीम हालांकि लक्ष्य से अभी भी 245 रन दूर है. मैच जीतने या फिर ड्रॉ कराने के लिए भारत के पास 62 ओवर हैं. पहले सत्र में भारत ने 36.1 ओवर का सामना करते हुए 79 रन बनाए.
गिल ने अपने 117 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया है. दूसरी ओर, पुजारा 90 गेंदों पर आठ रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 178 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी हुई है. चौथे दिन बारिश ने दो बार व्यवधान डाला था. बारिश् के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया था।