inh24छत्तीसगढ़

गरियाबंद 15 अगस्त मद्देनजर अवैध रूप से हाथ भट्टी महुआ शराब बनाते तीन महिला गिरफ्तार तीनों महिला एक ही गांव के 26 लीटर महुआ शराब जप्त

गिरीश गुप्ता गरियाबंद:-ग्राम मालगांव में आये दिन शराब बनाने व गांव के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नशे का सेवन कर आपराधिक प्रवृत्ति की ओर बढ़ने के संबंध में ग्रामीणों व आसपास व्यक्तियों द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान पारूल माथुर के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा टीम गठित कर अवैध रूप से शराब बनाने वालों पर रेड़ कार्यवाही कर मुखबीर की सूचना पर ग्राम मालगांव के महिला आरोपियों 1) नशबाई निषाद पति स्व. घुरऊ राम निषाद उम्र 60 साल साकिन मालगांव थाना व जिला गरियाबंद के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब 2) उलसी बाई निषाद पति संतोष निषाद उम्र 35 साल साकिन मालगांव थाना व जिला गरियाबंद के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब 3 ) परदेशनीन बाई सेन पति ऋषि सेन उम्र 37 साल साकिन मालगांव थाना व जिला गरियाबंद के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्तकर विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि. राजेश मिश्रा, प्रहलाद ठाकुर, आर. मुरारी यादव, संजय सूर्यवंशी, सूखसागर नाग, मनीष चेलकर, डिलोचन रावटे, मआर श्रृद्धाकला खुटे, म.सै. भारती राजपूत, रमीता दीवान की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button