अगर आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रैंड आपक नहीं दे रहा तवज्जो तो करें ये काम, आगे पीछे घूमेगा आपके

रिश्ते बहुत नाजुक और उलझे हुए होते हैं, ये कब, कहां, कौन सा टर्न ले लें पता नहीं चलता। हालांकि हर एक बात के पीछे कोई न कोई कारण जरूर छिपा होता है, बस फर्क इतना है कि आप की नजरों में वे चीजें नहीं आ पाती। जब आप किसी रिलेशनशिप में आते हैं, तो सबसे पहले अपने जिगरी दोस्तों को बताते हैं, वहीं लड़कियों के मामले में वह अपने बॉयफ्रेंड को अपनी बेस्टफ्रेंड से जरूर मिलवाती हैं। उसकी बढ़-चढ़कर तारीफ करती हैं और देखते ही देखते आपका पार्टनर कब उनकी तरफ आकर्षित होने लगता है, आपको इसकी भनक तक नहीं लगती।
कई बार आपको कुछ गड़बड़ महसूस भी होती है, लेकिन आप इसे इग्नोर करती रहती हैं। हालांकि अगर वक्त रहते इन बातों पर ध्यान दिया जाए, तो ऐसी परिस्थितियों को कंट्रोल किया जा सकता है
अगर आपको अपने पार्टनर पर थोड़ा भी शक हो, तो उनसे सबसे पहले बात करना जरूरी है। अक्सर कहा जाता है कि जब तक आपको अपने संदेह पर कन्फर्म न हो जाए, तब तक पार्टनर से इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए। हालांकि ऐसी स्थिति में कई बार बहुत देर हो चुकी होती है, ऐसे में शंका होने पर तुरंत ही इस विषय पर पार्टनर से खुलकर बातचीत करें, हो सकता है कि जैसा आप सोच रहे हों वैसा न हो। वहीं ऐसा भी हो सकता है कि पार्टनर ऐसा करने के पीछे सामने से आपसे सच्चाई बयां कर दे, जिससे आपको आगे का फैसला लेने में आसानी हो।
पार्टनर के आपकी दोस्त की तरफ आकर्षित होना यकीनन आपको गुस्सा दिलाने में वक्त नहीं लगाएगा। लेकिन इस बात में भी कोई शक नहीं है कि लड़के अक्सर गुस्से में कही बातों के विरुद्ध ही दिखाई पड़ते हैं। आप उन्हें भला-बुरा सुनाएं, उनसे दस सवाल करे उससे पहले दूसरी तरफ भी ध्यान दें। अगर आपकी दोस्त वाकई आपको अपना फ्रेंड मानती होगी, तो वह ऐसा कुछ भी नहीं होने देगी। बल्कि सबसे पहले आपको इस बारे में अवगत करेगी। लेकिन अगर वह ट्रू फ्रेंड नहीं है, तो आपको ऐसे दोस्तों से भी बचकर रहने की जरूरत है।
वहीं पार्टनर से बातचीत के बाद भी अगर कोई निष्कर्ष न निकले, तो कुछ दिनों के लिए उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दें। उनसे बात करना बंद कर दें और उनकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दें। कुछ दिनों बाद साथी खुद ही आपसे बात करने की कोशिश करेंगे और मामला पूरी तरह से सुलझ भी सकता है।
कई लोग अपने पार्टनर पर इस कदर विश्वास करते हैं कि बहुत ही चीजों को नजरअंदाज करते रहते हैं, हालांकि हद से ज्यादा भरोसा आपको ही ठेस पहुंचाने का काम करता है। इसलिए आपको यह समझना होगा कि साथी की हर एक बात और एक्टिविटी पर आंख बंद करके भरोसा करना सही नहीं है। जब भी पार्टनर को अपनी दोस्त के साथ देखें, तो उसे हल्के में ना लें। इस पर तुरंत गंभीर होकर विचार करें और पार्टनर से बात करके समस्या पूछें। पार्टनर को अगर आप अपनी दोस्त से मिलता हुआ देख रही हैं, तब तो बेशक बात आगे बढ़ चुकी है। ऐसे रिश्ते में रहना आपके लिए भी कोई राहत की बात नहीं होने वाला है। लेकिन अगर बात अभी सिर्फ नजरों तक ही पहुंची है, तो भी पार्टनर पर गुस्सा करने के बजाय उनके सामने दोस्त की तारीफ करके उनकी प्रतिक्रिया जानें।
हालांकि इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कहीं वे दोनों आपके लिए ही तो कुछ स्पेशल प्लान नहीं कर रहे। इसलिए तुरंत रिएक्ट करने से पहले इसकी पूरी जांच जरूर कर लें और उसके बाद पार्टनर को तस्वीरें दिखाकर सामने से पूछें। साथ ही साथी को उनकी जिंदगी से जाने की हिदायत भी दे दें। अगर वह वाकई में आपसे प्यार करते हैं और सिर्फ कुछ समय लिए रास्ता भटक गए हैं तो आपको अपनी लाइफ से जाने नहीं देंगे