inh24छत्तीसगढ़

अगर आप हैं तम्बाखू खैनी गुटखा के शौक़ीन तो अब सरकारी नौकरी को जाइये भूल, जारी हुई एडवाइजरी

सरगुजा जिले के स्वास्थ्य विभाग में 200 पदों पर भर्तियां निकाली है. लेकिन खास बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक किसी भी प्रकार के नशे का करने वाला नहीं होना चाहिए. अगर कोई नशा करता है तो वह इन पदों पर आवेदन नहीं कर सकता.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया हा कि अगर कोई भी व्यक्ति तंबाकू, गुटखा, खेनी, शराब या अन्य किसी भी प्रकार का नशा करता है तो वह इन पदों पर आवेदन करने के लिए मान्य नहीं होगा. इसके लिए हर आवेदक को अपना शपथ पत्र देना होगा. ऐसे में अगर किसी ने नशा करने की जानकारी छुपाई तो उसका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बात की गयी तो उनका कहना था कि हम यह नहीं कह सकते कि जो तंबाकू और सिगरेट का सेवन करते है, वह स्वास्थ्य विभाग में काम नहीं कर सकते. लेकिन स्वास्थ्य विभाग यह जरूर कहना चाहेगा कि अगर आप यहां काम कर रहे है तो नशे के प्रति अपनी तरफ से एक उदाहरण पेश कीजिए. ये तो जरूरी है कि अस्पताल परिसर में तंबाकू और सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से जागरुकता बढ़ेगी. इसलिए इन पदों पर नशा करने वाले लोगों को आवेदन नहीं करने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Back to top button