inh24छत्तीसगढ़

छग सरकार ने जारी किया आदेश… अंकित आनंद को NRDA व मार्कफेड के साथ-साथ आवास एवं पर्यावरण विभाग का भी मिला जिम्मा

छत्तीसगढ़ शासन ने मंगलवार को आईएएस अफसरों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किये है।जारी आदेश अनुसार IAS अंकित आनंद अब आवास एवं पर्यावरण विभाग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। 2006 बैच के अफसर अंकित को NRDA के CEO व मार्कफेड एमडी के साथ-साथ आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) की भी जिम्मेदारी दी गयी है।

बता दें कि सेट्रल डिप्युटेशन के लिए संगीता पी को रिलिव किये जाने के बाद राज्य सरकार ने ये जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश अनुसार राज्य शासन एतद्द्वारा अंकित आनंद, भा.प्र.से. 2006), प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अटल नगर, नया रायपुर विकास प्राधिकरण को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव, (स्वतंत्र प्रभार) आवास एवं पर्यावरण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) रायपुर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अटल नगर, नया रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था।

IAS अंकित आनंद, द्वारा विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) आवास एवं पर्यावरण विभाग का प्रभार लेने के दिनांक से श्रीमती संगीता पी.सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रभार से मुक्त होंगी सचिव, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग का कार्य सुश्री संगीता पी., के लिंक अधिकारी देखेंगे।

Related Articles

Back to top button