inh24झारखण्ड

पति निकला कोरोना पॉजिटिव तो बीबी बच्चों को लेकर हुई फरार, प्रशासन के ढूंढने में छूट रहे पसीने

कोरोना संक्रमित व्यक्ति झारखंड के लोहरदगा दिल्ली से पहुंचा तो वहां हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक युवक किस्को मोड़ का रहने वाला है और पिछले 12 दिनों से अपने परिवार के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि दिल्ली में हुई सैंपल जांच के बाद लोहरदगा सदर अस्पताल में भी जांच हुई, जिसमें शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मामले में पति के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी के बाद पत्नी दो बच्चों के साथ घर से भाग कड़ी हुई है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक टीम महिला को ढूंढ़ने में जुटी हुई है। बता दें कि संक्रमित पति को कोविड-19 केयर सेंटर चिरी में भर्ती कराया गया है। संक्रमित युवक के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का नौकरी करता था।

युवक ने दिल्ली में कोरोना की जांच कराई थी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बाद उसे दिल्ली में क्वारंटाइन किया गया था। एक दिन वह मौका देखकर दिल्ली से फरार हो एक प्राइवेट टैक्सी से लोहरदगा पहुंच गया था। जिसके बाद लोहरदगा के में किराये के मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। इधर इतने दिन पत्नी और बच्चे भी उसके साथ रह चुके हैं इसलिए उनकी तलाश की जा रही है ताकि उनकी भी जांच कराई जा सके।

Related Articles

Back to top button