छत्तीसगढ़ में दुर्ग संभाग की सभी स्कूलों को 31 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दे दिया गया है। बता दें कि बीते दिनों जिले के कुछ स्कूलों के खुलने को लेकर कहबारें आ रही थी। कहा जा रहा था कि मौखिक रूप से अधिकारीयों द्वारा स्कूल खोलने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था जिससे कि कई स्कूल खुलने शुरू हुवे थे। जिले के कोडिया, हिर्री समेत कई जगहों पर अचूल संचालन की खबरें वायरल हुई थी।
आ रहे खबरों के मुताबिक बिना शासन के निर्देश के स्कूल को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने इसे बेहद गंभीरता से लिया एवं दुर्ग के शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने आदेश जारी किया है कि 31 अगस्त तक किसी भी तरह से कोई स्कूल नहीं खोला जाये। अगर कोई स्कूल खुला है तो तत्काल प्रभाव से उसे बंद करने का आदेश दिया गया है।
संयुक्त संचालक ने स्पष्ट रूप से जिला शिक्षा अधिकारी बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, राजनांदगांव को आदेश दिया है कि अगर स्कूल खोलने की वजह से बच्चों में कोरोना फैलता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संचालक पर होगी। वहीं रायपुर से भी ऐसी खबरें आ रही थी कि बिना शासन के निर्देश के ही शिक्षकों पर दबाव बनाया जा रहा है पर दुर्ग जिले में इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
स्कूल से संबंधित और खबरें पढ़े यहां
सरकारी स्कूल की जानकारी
आज की ताजा खबर स्कूल की
सरकारी स्कूल कब खुलेगी
स्कूल समाचार
स्कूल न्यूज़ का समाचार
सरकारी स्कूल की छुट्टी है
स्कूल का न्यूज़
स्कूल खुलने की संभावना कब है




