
बेमेतरा जिले के देवकर चौकी क्षेत्र में सोशल मीडिया में अपना वीडियो अपलोड करना युवतियों को भारी पड़ गया, अब आरोपियों के ऊपर कार्रवाई को लेकर युवतियां थाने के चक्कर लगा रही हैं। देवकर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके की स्कूल में पढ़ने वाली युवतियां अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया था।
Read Also – राजनांदगाव में कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई फांसी की सजा
बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा उनका वीडियो इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर उसमें असली आवाज एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो के एडिट कर वायरल करने की खबर जब युवतियों को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत देवकर चौकी व आईटी सेल में की है पर 20 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
Read Also – हाथियों के आंतक से दहला महासमुन्द, बिती रात्रि दो ग्रामीणों को कुचल कर उतारा मौत के घाट
वहीं पीड़ित युवती थाने के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं, वही युवतियों के अश्लील आवाज वाली वीडियो वायरल होने से उन्हें लोगों के ताने और कई तरह के कमेंट सुनना पढ़ रहा है और बिच बाजार अपमान सहना पद रहा है। बहरहाल पुलिस कब तक आरोपियों को पकड़ पति है यह तो वक़्त ही बताएगा।