
राजधानी रायपुर के तेलिबांधा में पान दुकान की आड़ में हुक्का की होम डिलीवरी की जा रही थी। जन्नत पान पैलेस का संचालक राजा जुर्यानी हुक्का व फ्लेवर की होम डिलीवरी करते पकड़ाया। संचालक के निसानदेही पर नग 5 नग हुक्का पाट व लगभग 1.5 लाख का जरदायुक्त रॉ मटीरीयल फ़्लेवर जप्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि पान दुकान में लिमिटेड लोगों से ऑर्डर लेकर हुक्का की होम डिलीवरी करता था। बता दें कि कैफ़े होटल में हुक्का बंद होने के बाद अधिक पैसों की लालच में होम डिलीवरी करता था।
ग्राहक बन तेलिबंधा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। कोत्पा ऐक्ट में की जा रही कार्यवाही पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही। रायपुर पुलिस का हुक्का व अवैध नशे के कारोबारी पर लगातार कार्यवाही कर रही है।




