inh24छत्तीसगढ़

गोवा क्राइम ब्रांच ने रायपुर से पकड़ा 4 बड़े सटोरियों को, होटल में चल रहा था आईपीएल सट्टा

गोवा क्राइम ब्रांच ने आज IPL मैच पर सट्टा खिलाते हुए रायपुर के 4 बड़े सटोरियों को गिरफ़्तार किया है। रायपुर निवासी विनय गंगवानी,कपिल तोलानी, रणजोत सिंह छाबड़ा और सुनील मोटवानी उर्फ पौछा को पुलिस ने सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है।

IPL Satta In Raipur

Read Also – ठंड में और प्रदूषण से कोरोना संक्रमण और अधिक फैल सकता है- डाॅ पांडा

पुलिस ने बताया कि आरोपी एक होटल में बैठकर आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे थे। जुआरियों के पास से लाइन बॉक्स, नगदी समेत करोड़ो के हिसाब की सट्टापट्टी व 12 मोबाइल जब्त किये गए है। फिलहाल गोवा पुलिस पूछताछ में जुटी है।

Related Articles

Back to top button