inh24देश विदेश

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। और फिलहाल होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। सीएम सावंत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं एसिम्पटोमेटिक हूं और इसलिए मैंने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है। मैं घर से काम करने वाले अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा। जो लोग मेरे करीबी संपर्क में आए हैं, मैं उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह देता हूं।’

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना से 37,66,108 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 66,460 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 28,99,521 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,99,538 है।

Related Articles

Back to top button