भेंट मुलाकात कार्यक्रम – मालीघोरी, रवा योजना से आई खुशहाली , गाड़ाघाट नाला वरदान बन गया

कुआं तो था, पर सूखा , नरवा योजना आई तो जलस्तर बढ़ गया, अब गर्मी में भी सब्जी फसल से 21 हजार का लाभ
– भेंट मुलाकात स्थल मालीघोरी में मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताने आये कुदारी के किसान परसादीराम ने कहा, मेरे गांव सहित 5 गांव में गर्मी फसल संभव होने से आय हुई दोगुनी
रायपुर 19 सितंबर 2022/ मालीघोरी में भेंट मुलाकात के दौरान कुदारी के किसान परसादीराम भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब कका( मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल) ने नरवा योजना लाई तो पता नहीं था इससे मेरे खेत के कुआँ का जलस्तर भी बढ़ जाएगा।
2 साल पहले जब योजना बन गई तो पहले साल में जलस्तर 2 फ़ीट बढ़ गया। फिर अगले साल 2 फ़ीट और बढ़ गया। कुआँ गर्मी के मौसम में सूख जाता था। अब जून माह में भी पानी रहता है। इससे सब्जी की फसल लेने लगा हूँ। इस साल 21 हजार रुपये की सब्जी बेची है।
*नरवा योजना से खुशहाली आई है*
बंजारीडीह के ललित देशमुख ने बताया कि मेरे खेतों के लिए नरवा योजना से खुशहाली आई है। मेरे गांव और आसपास के गांव भरीटोला, कुच्चेटोला में जलस्तर काफी बढ़ गया है।
खेती किसानी के लिए 6 किमी में फैला गाड़ाघाट नाला वरदान बन गया है।
सैकड़ों किसान अब गर्मी फसल लेने लगे हैं।
हम मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद देने आए हैं।
आज बालोद जिले में भेंट-मुलाकात का दूसरा दिन है।
जनता से संवाद में लोगों ने बताया हाट बाजार क्लीनिक, आत्मानंद स्कूल जैसी योजनाएं स्वास्थ्य और शिक्षा की हमारी चिंता को दूर कर रही हैं।
गांवों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क सबका आर्थिक संबल बन रहे हैं।
📍मालीघोरी (डौण्डी लोहारा) pic.twitter.com/tCzlE7GEO4
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 19, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.




