Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़

कई राज्यों से मंगाई जाती थी लड़किया, बिलासपुर में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 16 लड़के लड़कियां हिरासत में

बिलासपुर. स्थानीय होटल से देह व्यापार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने सकरी थाना के गोकुल धाम अमेरी में 16 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दूसरे जिले और राज्यों से लड़कियां लाकर सप्लाई करते थे, और उनसे अवैध और गलत काम करवाया जा रहा था. सकरी थाना की पुलिस ने शिकायत के बाद मौके पर छापामार कार्यवाही की तो बड़े पैमाने पर 16 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है.

साईं विहार अपार्टमेंट में पुलिस ने की छापेमारी

सकरी थाना की पुलिस ने साईं विहार अपार्टमेंट में छापेमारी की है, यहां 11 और 13 नंबर के फ्लैट में रूखसार अहमद उर्फ़ जावेद,नाज़िर अंसारी और मधुबाला यह गलत काम करवाते थे. शिकायत पर पुलिस मंगलवार की शाम पहुंची और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा

बता दें कि पकड़े गए आरोपी बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली समेत अन्य जगह के हैं, जिनमें रूखसार अहमद उर्फ़ जावेद,नाज़िर अंसारी, चंदन कुमार सोनी अजय कुमार चेकल, गौरव चौबे, दिनेश चंद्रा, तमेश्वर चंद्रा, विकास अग्रवाल, सतीश गौतम, अफ़ज़ल हुसैन, दीपक ठाकुर, मधुबाला बरमन, रेखा कुर्रे, लक्ष्मी चंद्रा, गीता शर्मा, शांता गंधर्व शामिल हैं.

दूसरे राज्यों से जुड़े हैं तार

सकरी थाना प्रभारी अभय सिंह बैंस ने बताया कि जिस जगह से लड़कियां पकड़ी गई है, उनके तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हुए हैं. खासतौर पर कोलकाता के क्षेत्र से बिलासपुर तक उनका आना जाना चल रहा था. यहां चल रही गतिविधियों की स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद ही पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर इस गड़बड़ी को पकड़ा है, और सभी आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button