inh24छत्तीसगढ़

गरियाबंद: चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार एफआईआर करने के 24 घंटे के अंदर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

गिरीश गुप्ता गरियाबंद/राजिम– पुलिस अधीक्षक महोदया पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सुखनंदन राठौड़, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन में थाना राजिम में दिनांक 20-07-2021 को अपराध क्रमांक 167/21 धारा 457, 380 भादवि दर्ज किया गया था जिसमें त्वरित कार्यवाहीं करते हुये प्रकरण के चोरी गये मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पतातलाश हेतु मुखबिर लगाया गया जो एफआईआर के 24 घंटे के अंदर आज दिनांक 21-07-21 को मुखबिर से सूचना मिलने पर की दो व्यक्ति राजीम शराब भटठी के पास पंखा एवं चूल्हा बेचने के लिये ग्राहक ढूंढ रहा हैं कि सूचना पर राजीम शराब भटठी पहुंचकर आरोपीगणो से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर एवं उनके निशानदेही पर ग्राम रावड जाकर आरोपी पन्नू यादव से 02 नग सिलिंग पंखा तथा आरोपी दुर्गेश सोनी से 01 नग सिलिंग पंखा 01 नग गैस चूल्हा कुल किमती 5000 रू0 को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से माननीय न्यायालय पेश कर उप जेल गरियाबंद भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी राजिम, सउनि. देवकुमार वर्मा, आर0 टेमन दुबे, रोशन साहू, नोहर सिंह ठाकुर, शेख अलीम कुरैशी, रेखराम नेताम का विशेष योगदान रहा। नाम आरोपी-1-दुर्गेश सोनी पिता रामा सोनी उम्र 32 साल, 2-पन्नू यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 32 साल दोना साकिनान ग्राम रावड थाना राजिम जिला गरियाबंद

Related Articles

Back to top button