inh24छत्तीसगढ़

गरियाबंद – कीटनाशक के सेवन से दो मासूम भाई बहन की मौत, बुवा की हालत चिंताजनक

गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के जांगड़ा गांव में कीटनाशक का सेवन करने वाले मासूम भाई-बहन की मौत हो गयी है। दोनो ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया तो वहीं बुआ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। गरियाबंद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान भाई बहन की मौत हो गयी है।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ – प्रेमी युगल की लाश पेड़ मिली लटकी, गांव में पसरा सन्नाटा

आपको बता दें कि सोमवार को मृतक भाई बहन पोस्टमार्डम कराया जाएगा उसके बाद असली कारणों का खुलासा होगा। जांगड़ा में एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने गलती से कीटनाशक सेवन कर लिया था। तीनो की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें मैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्ही गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रिफर किया कर दिया गया था। देर शाम जिला अस्पताल में भाई-बहन की मौत की सूचना आई । डॉक्टरों के मुताबिक युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ – पिकनिक मनाने पहुंचे युवक की खाई में गिरने से मौत, जशपुर में दर्दनाक हादसा

परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि तारक राम के 06 साल के बेटे निफुन, ढाई साल की बेटी निर्जला और 22 वर्षीय बहन गायत्री ने खेल खेल में कीटनाशक सेवन कर लिया था। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें – कोरोना का टीकाकरण भारत में जनवरी में हो सकता है शुरू – डॉ. हर्षवर्धन सिंह

मिली जानकारी के मुताबिक कल दोपहर तीनो अपने घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते हुवे पड़ोसी केद्वारा फेके गए कचरे के पास चले गए और वहां पड़ी एक बॉटल को उठाकर उसमे भरा कीटनाशक को पी लिया था। परिजनों ने काफी देर बाद जब बच्चे नहीं दिखे तो खोजबीन की तब पता चला की तीनों ने कीटनाशन सेवन कर लिया है।

Related Articles

Back to top button