
गिरीश गुप्ता गरियाबंद – राजिम पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक महोदय डॉ. आनंद छाबडा के आदेशानुसार राज्य में महिला संबंधी अपराध की रोकथाम करने लगातार दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संतोष महतो, सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन में थाना राजिम के अपराध क्रमांक 197/21 धारा 354,454 भादवि के मामले में दिनांक 14-08-2021 को आरोपी दुआरू उॅर्फ
ओमप्रकाश ग्राम कौंदकेरा का निवासी है जो प्रार्थिया का गाँव घर का आया है कह कर प्रार्थिया द्वारा रिश्तेदार समझकर अपने घर में बैठाकर पानी देनी लगी तभी आरोपी द्वारा तुम दुबली पतली हो गई हो मैं तुम्हारा अच्छे से ख्याल रखुंगा मेरे साथ एक् रात के लिए चलो तुम्हे पैसा दुंगा कहते हुये हाथ् बाह कमर को पकड़कर छुने लगा प्रार्थिया के मना करने व चिल्लाने पर भाग गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के आरोपी दुआरू उर्फ ओमप्रकाश सूर्यवंशी पिता भूटांग उम्र 30 साल साकिन कौंदकेरा को उसके सकुनत से आज दिनांक 17-08-2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ,उक्त कार्यवाही में उनि रामेश्वरी बघेल , आरक्षक विमल लकडा , रेखराम नेताम ,महिला आरक्षक सलिका खूंटे का उल्लेखनीय योगदान रहा।




