
गिरीश गुप्ता गरियाबंद:- गरियाबंद ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव एवं एसटी एससी ओबीसी संयुक्त मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भीम निषाद ने स्कूल, शिक्षा एवं अनुसूचित जनजाति एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय प्रेम साय सिंह टेकाम जी से उनके निवास मैं सौजन्य मुलाक़ात कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं अनेक समस्याओं से अवगत कराया सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव ने बताया कि सामाजिक मुद्दों को लेकर गरियाबंद जिले में हो रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया व गरियाबंद जिले में आने का न्योता भी दिया मंत्री जी ने मनीष ध्रुव एवं भीम निषाद को आश्वस्त किया कि गरियाबंद जिले से मेरा विशेष लगाव है और जितना हो सके मैं जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा गरियाबंद जिले के तीन ब्लॉक आदिवासी ब्लॉक में आता है जहां निवासरत आदिवासी विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को हमारी सरकार की योजनाओं को प्रत्येक परिवारों तक पहुंचाने का मैं हर संभव प्रयास करूंगा




