
गिरीश गुप्ता गरियाबंद – रायपुर से देवभाेग 130c धुरवागुड़ी से दो किमी आगे सरकारी गोदाम जाने वाले रास्ते के किनारे महुआ पेड़ में गमछा से एक युवक की फांसी के फंदे पर लटका लाश देखकर हड़कंप मच गया।जिसकी सूचना गांव के लोगो ने परिजनों को दी युवक के पिता गुन सिंह ने
पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर इंदागांव थाने की टीम पहुंची। लाश के पास में एक चप्पल पुलिस कद काठी और कपड़े को देख लाश की पहचान गोकुल पिता गुनसिह उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने खुदकुशी की है। शव को फंदे से उतारकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।