
गिरीश गुप्ता गरियाबंद। जिला पंचायत के नवपदस्थ सीईओ संदीप अग्रवाल आज सोमवार को अचानक पहली बार मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दौरे पर पहुचे इस दौरान बुडगेलटप्पा स्थित गौठान का निरीक्षण कर वर्मी कम्पोस्ट खाद का भंडारण करवाने का जंहा निर्देश दिया वही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य में तेजी लाने और जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव एंव ग्राम पंचायत के सचिवों को दिया है।
अचानक जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के मैनपुर विकासखण्ड दौरे की खबर लगते ही सभी ग्राम पंचायतो में हडकम्प मची रही,आज संदीप अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गरियाबंद के द्वारा जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत गोधन योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत बुडगेलटप्पा में चल रहे वर्मी कम्पोस्ट छनाई एवं पैकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया , निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा डबरी में मछलीपालन, बाडी विकास, बकरीपालन, मुर्गीपालन एवं विशेष रूप से काजू संस्करण में रूचि लेने की बात कही, साथ ही स्व.सहायता समूह की महिलाओं को इस संबंध में प्रेरित किया गया है,उपरांत जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत 14 टीकाकरण केन्द्र जहां 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण कार्य चल रहा है मे से 02 टिकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया गया है,मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा सर्वप्रथम ध्रुर्वागुडी टीकाकरण केन्द्र जाकर वहां टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ,



