
गिरीश गुप्ता गरियाबंद।  जिले के आखरी छोर में बसे ग्राम अमलीपदर ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया साथ ही क्षेत्रीय स्तर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां क्षेत्र भर के शिक्षकों का सम्मान किया गया
इस मौके पर ब्रह्माकुमारी चंद्रकला दीदी ने राधाकृष्णन की जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों व सिद्वांतों को बताते हुए उन्हें देश के लिए समर्पित शिक्षक बताया और कहा कि शिक्षक एक मोमबती की तरह होता है। जो स्वयं को जलाते हुए दूसरों को प्रकाशित करता है। 
Read also:- राजधानी – तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक सवार दो युवकों को जबरदस्त टक्कर मौके पर एक की मौत..
उद्बोधन के दौरान निर्भय ठाकुर ने कहा कि 2 साल से कोरोना काल के दौरान शिक्षकों का सम्मान नहीं हो पाया ना ही शिक्षकदिवस मनाया गया वही ब्रह्माकुमारी संस्थान को उन्होंने धन्यवाद भी दिया जो इतनी बड़ी स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया 
Read also:- शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए छत्तीसगढ़ के एकलव्य विद्यालय के शिक्षक डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ला
छत्तीसगढ़ के वनांचल दूरस्थ स्थित अमलीपदर में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच सेवन पुजारी जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर डॉक्टर परसराम सिन्हा विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरआर सिंह आरपी अवस्थी देव शरण साहू सेवन लाल दुबे हरि मोहंती रामदयाल सिन्हा कुमरमणि नागेश जमाल यादव डीके लहरी राजेश चक्रधारी पितांबर पांडे कोमल चक्रधारी फूलचंद मरकाम, भागीरथी मांझी,भीम पाड़े,डॉक्टर मनीष सिंहा मौजूद थे
 
				
 
						



