महेंद्र शर्मा बंटी – श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ के द्वारा आन लाइन दर्शन प्रारंभ है । ट्रस्ट के मंत्री नवनीत तिवारी ने बताया की ट्रस्ट के द्वारा मंदिर में माता के श्रदालुजन के लिए ऑनलाइन सेवा प्रारंभ हो चुकी है । जिसमे आगामी क्वार नवरात्रि पर्व में विशेष ज्योति कलश स्थापना श्रदालु अपने घर बैठे करा सकेंगे।
read also..डोंगरगढ में दर्शन के लिए कोरोना महामारी का नवरात्रि पर्व पर भी असर
माँ बम्लेश्वरी देवी के भक्तजन माता के मंदिर ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश अभिषेक विशेष पूजा एवं ध्वज प्रातः एवं संध्या आरती नवरात्रि पर्व के दौरान आरती दुर्गा सप्तसती पाठ सतचंडी यज्ञ गर्भ गृह में अखंड ज्योति कलश गर्भ गृह में फूलों की सजावट नवरात्रि पर्व के दौरान एवं अन्य समय मे देवी वस्त्र एवं श्रंगार भंडारा हेतु अन्नदान एवं दान राशि माँ बम्लेश्वरी धर्मार्थ चिकित्सालय हेतु दवाईया उपकरण एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण हेतु दान राशि ग्रन्थालय एवं वाचनालय हेतु पुस्तके एवं छात्रों को यूनिफार्म एवं पुस्तको के लिए दान राशि सिलाई कढ़ाई में जरूरत मंद महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई मशीन के लिए दान राशि आदि ऑनलाइन सुविधा ww,http //portal bamleshwri,org के माध्यम से घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है।
इसी प्रकार नवरात्रि पर्व के पश्चात शीघ्र ही रोप वे हेतु ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी माता के भक्त जन ऑनलाइन नगद बैंक ड्राफ्ट या मनीआर्डर के द्वारा जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर सकते है। श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के द्वारा 17 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर तक क्वांर नवरात्रि पर्व मनाया जावेगा इस हेतु ज्योति स्थापना 17 अक्टूबर को नीचे मंदिर एवं शीतला मंदिर में रात्रि 8:30 बजे एवं ऊपर मंदिर में रात्रि 7:30 बजे से प्रारंभ होगी।
पंचमी दिनांक 21 अक्टूबर को एवं सप्तमी 23 अक्टूबर को ऊपर मंदिर एवं नीचे मंदिर में विशेष काल रात्रि अभिषेक मध्य रात्रि 11 बजे से 12:30 बजे के मध्य अष्टमी हवन 24 अक्टूबर को ऊपर मंदिर में प्रातः 8 बजे एवं नीचे मंदिर व शीतला माता मंदिर में रात्रि 7:30 बजे प्रारंभ होगी नवमी ज्योति विसर्जन 25 अक्टूबर को ऊपर मंदिर में प्रातः 4 बजे एवं नीचे मंदिर व शीतला मंदिर में रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगी ।





