ड्रग्स मामले में रिया ने लिए एक्टर्स के नाम, अब लोग जमकर फनी मीम्स करे रहे शेयर, एक यूजर ने लिखा है – हम तो डूबेंगे ही सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे
रिया को 14 जून को सुशांत की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के बाद शुरू हुई जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स एंगल में नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. वहीं सूत्रों के हवाले से जानकारी निकल कर आ रही है कि रिया ने 15 एक्टर्स के नाम का खुलासा किया है. जो ड्रग्स लेते थे और अपने पास रखते भी थे.
read also,,,गरियाबंद – तालाब में तैरती मिली लाश, हत्या की आशंका
एक्टर्स के नामों की लिस्ट में ए, बी और सी तीनों ही ग्रेड के एक्टर्स शामिल हैं. खुलासे के बाद से ही मामले में आया ये नया ट्विस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर #RheaNamesBtownStars ट्रेंड कर रहा है. ट्विटराती #RheaNamesBtownStars को लेकर जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- हम तो डूबेंगे ही सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे. देखिए किस तरह ट्विटर पर लिए जा रहे हैं इस मामले में मजे…