
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में डॉ.अम्बेडकर अस्पताल,रायपुर में कार्यरत श्रीमती तुलसा तांडी को छत्तीसगढ़ में सबसे पहला टीका लगाया गया। बताया गया कि ऐसी कोरोना वॉरियर जो पूरे COVID19 के दौरान अपनी सेवा निस्वार्थ भाव से निरंतर देती रहीं। टीकाकरण ऑफिसर लक्ष्मी साहू ANM टीका लगाने वाली पहली महिला बनी।