inh24छत्तीसगढ़

पिता ने दिया खुद के बेटे का बली, 15 दिनों से पूजा पाठ कर रहा था पिता

धमतरी. जिला धमतरी में पिता ने अपने ही 2 साल के बेटे की हत्या कर दी। उसे घुमाने के लिए साथ में ले गया और फिर तालाब में फेंक दिया। वह 15 दिनों से पूजा-पाठ कर रहा था, ऐसे में आशंका है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में उनसे मासूम बच्चे की जान ले ली। आरोपी शिवाराम साहू ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है।

वह बच्चे को लेकर गया था, लेकिन जब अकेले दिखाई दिया जब परिजनों को शक हुआ। बच्चे की तलाश शुरू हुई और गुरुवार देर रात करीब 12 बजे तालाब से उसका शव बरामद किया गया। उधर, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका बच्चे की हत्या करने का मन था, इसलिए श्राद्ध करने के बाद उसे मार डाला।

सोरिद वार्ड निवासी शिवराम साहू अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है। वह गुरुवार को अपने सबसे छोटे बेटे 2 साल के देवांशु को लेकर घूमने निकला था, लेकिन शाम तक नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो वह अकेले ही मोहल्ले में दिख गया। घरवालों ने पूछा तो उसने बच्चे को तालाब में डुबोकर मार देने की बात बताई। इसके बाद गोताखोरों की मदद से रात करीब 12 बजे बच्चे का शव मिल सका।

Read also – बेघर हुए किसानों की गुहार – पैदल मार्च कर छोटे बच्चों के साथ रायपुर की ओर अपनी समस्या लेकर निकले किसान

कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस ने आरोपी बाप को कॉलेज के पास से घूमते हुए रात को गिरफ्तार कर लिया। जिस समय पुलिस ने पकड़ा वह पूरी नग्न हालत में था। पूछताछ में आरोपी ने अपने बच्चे की हत्या करना कबूल कर लिया है। उसने बताया कि पूजा-पाठ और श्राद्ध कर्म करने के बाद ही उसने बच्चे को तालाब में मरने के लिए फेंका था। कहना है कि बच्चे को मारने का मन था, इसलिए मार दिया। हालांकि हत्या को लेकर अभी पूरी तरह कारण सामने नहीं आ सका है।

Related Articles

Back to top button