inh24लाइफस्टाइल

इस तारीख से सभी के लिए जरूरी होगा FASTag, जानें इससे जुड़ी सभी बातें

केंद्र सरकार ने पूरे देश में अब FASTag को मेंडेटरी कर दिया है. मतलब अब हाईवे पर टोल देते समय इसी के जरिए पेमेंट करना होगा. पहले इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था, वहीं अब सरकार इसे आगे बढ़ाने के मूड में नजर नहीं आ रही है. अब 15 फरवरी तक सभी वाहनों पर FASTag स्टीकर लगाना अनिवार्य होगा. इससे पहले दिसंबर में FASTag को लागू करने की नई समय सीमा के बढ़ीकर 15 फरवरी 2021 की गई थी।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस साल की शुरुआत में ही ये ऐलान किया था कि टोल बूथ एक जनवरी 2021 से कैश पेमेंट या अन्य किसी मोड से टोल नहीं लिया जाएगा. NHAI के मुताबिक टोल पेमेंट्स में FASTag की अभी हिस्सेदारी 75 से 80 फीसदी है. इसका मतलब ये है कि 100 वाहनों में करीब 80 वाहन FASTag का यूज कर रहे हैं।

FASTag एक टैग और स्टिकर है जिसे कार में आगे की तरफ लगाया जाता है. वहीं हाईवे पर टोल प्लाजा पर लगे स्कैनर गाड़ी पर लगे स्टीकर से डिवाइस रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेकनीक के जरिए स्कैन कर लेते हैं और जगह के हिसाब से पैसे अपने आप बैंक अकाउंट से वसूल लिए जाते हैं. ये काफी सुविधाजनक है. इसके माध्यम से गाड़ी को टोल पर रोकने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर फास्टैग किसी प्रीपेड अकाउंट या फिर डेबिट/क्रेडिट कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको इसे रिचार्ज कराना होगा।

अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी पर FASTag स्टीकर नहीं लगवाया है तो आपको जल्द लगवा लेना चाहिए. आप इसे PayTM, Amazon, Snapdeal आदी से खरीद सकते हैं. साथ ही देश के 23 बैंकों के जरिए भी इसे अवेलेबल कराया जा सकता है. इनके अलावा सड़क परिवहन प्राधिकरण ऑफिस में भी इनकी बिक्री होती है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अपनी सहायक भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) के जरिए FASTag की बिक्री और संचालन किया जाता है।

NHAI के अनुसार FASTag की कीमत 200 रुपये है. इसमें आप कम से कम 100 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं. जब तक फास्टैग स्कैनर पर स्कैन करेगा तब तक ये काम करेगा।

Related Articles

Back to top button