inh24मनोरंजन

फिर बॉलीवुड के मशहूर इस एक्टर का निधन, नहीं थम रहा बॉलीवुड में ग़मों का साया

बॉलीवुड के गुजरे जमाने के एक्टर विशाल आनंद का भी लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. विशाल आनंद को फिल्म चलते-चलते से पहचान मिली थी. इस फिल्म में वे एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के साथ रोमांस करते नजर आए थे. फिल्म को लोगों द्वारा पसंद किया गया था. इस फिल्म का निर्माण भी विशाल आनंद ने ही किया था. विशाल आनंद काफी समय से फिल्मों से दूर थे और अब लंबी बीमारी के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा भी कह दिया. 4 अक्टूबर 2020 को उनका निधन हो गया।

Read Also – देश में स्कूल खोलने को लेकर सरकार जारी किए दिशा निर्देश, जाने कब खुलेंगे स्कूल और राज्यों के क्या है निर्देश

बॉलीवुड की 11 फिल्मों में काम किया. फिल्म एक्टर पूरब कोहली उनके भतीजे हैं. विशाल आनंद का असली नाम भीष्म कोहली था. आशोक कुमार, श्रीराम लागो और महमूद जैसे लेजेंड्री एक्टर के साथ भी विशाल ने स्क्रीन शेयर की. वे चलचे चलते के अलावा दिल से मिले दिल, हिंदुस्तान की कसम और किस्मत जैसी फिल्म में नजर आए. उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया. वे फिल्म निर्माता भी थे।

Read Also – जानिए क्यों खाते में नहीं आ रहा है एलपीजी गैस सब्सिडी का पैसा, आखिर क्या है कारण

गौरतलब है कि विशाल आनंद के प्रोडक्शन हाउस के तहत म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. विशाल ने अपने करियर के दौरान कुछ फिल्मों में ही काम किया. उन्होंने 70 और 80 के दशक में ही फिल्मों में काम किया इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. बॉलीवुड में उन्हें लीड रोल में काम तो मिला मगर वे इंडस्ट्री में बड़ी पहचान नहीं बना सके।

Related Articles

Back to top button