
सोनु केदार अम्बिकापुर – दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू कराने के लिए एक तरफ जहां प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं केंद्रीय राज्यमंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने ताकत झोंक दी है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन भी युद्ध स्तर पर दरिमा एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए काम शुरू कर दिया है।
सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार वर्षों से जिले के लोग कर रहे है। मगर हर बार कुछ न कुछ कमियां रह जाने की वजह से हरि झंडी नही मिल पा रही है। कमियों को दूर करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने ताकत झोंक दी। इधर जिला प्रशासन भी कमियों को दूर करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने उम्मीद जताई है कि जल्द दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। वहीं कलेक्टर ने कहा कि रनवे की लंबाई को बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जबकि हवाई सेवा शुरू करने के लिए एक तरफ जहां 600 मीटर रनवे बढ़ाने की योजना बनाई गई थी।
वहीं कलेक्टर ने बताया कि कंसल्टेंट से बातचीत के बाद रनवे की लंबाई कुछ कम कर दी गई है। इसके अलावा जमीन अधिग्रहण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। गौरतलब है कि दरिमा एयरपोर्ट को शुरू करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रोफेशनल कंसलटेंट को हायर किया गया। जिन की सलाह पर दरिमा एयरपोर्ट को विकसित करने का कार्य चल रहा है।




