
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में है. अभी तक सीरीज में दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं, इस तरह से सीरीज अभी बराबरी पर है. तीसरे मैच को जो भी टीम जीतेगी, वो सीरीज में बढ़त बना लेगी, वहीं इस मैच को जीतने वाली टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच बना लेगी, इसकी भी संभावना है।
तीसरे टेस्ट में पहले दिन पहले सेशन का खेल पूरा हो गया है. अब तक इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं. अपना 100 टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा ने एक विकेट लिया, वहीं अक्षर पटेल को दो और अश्विन को भी एक विकेट मिला. जसप्रीत बुमराह को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
read also..रायपुर – महिला ने मांगी लिफ्ट तो घर ले जाकर किया कई बार बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार