inh24झारखण्ड

शर्मनाक – डायन के नाम पर तीन महिलाओं और युवक को सरेआम गांव में निर्वस्त्र कर पीटा और घुमाया

डायन-बिसाही’ के नाम पर गांव की ही तीन महिलाओं एवं एक युवक को सरेआम निर्वस्त्र कर जमकर पीटा और उन्हें गांव में घुमाया

झारखंड के गढ़वा जिले के गढ़वा सदर थाना से सिर्फ तीन किलोमीटर दूर नारायणपुर गांव में रात ग्रामीणों ने इकठ्ठे होकर ‘डायन-बिसाही’ के नाम पर गांव की ही तीन महिलाओं एवं एक युवक को सरेआम निर्वस्त्र कर जमकर पीटा और उन्हें गांव में घुमाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें ग्रामीणों से मुक्त कराया।

Read Also – पोस्ट ऑफिस की इन सेविंग स्कीम्स में करें निवेश तो घर बैठे मिलेगा ब्याज, जाने आपके फायदे का सौदा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गढ़वा सदर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ब्राह्मण टुटी ने बताया कि गुरुवार की रात दस बजे गढ़वा सदर थानांतर्गत नारायणपुर गांव में यह घटना घटी जिसमें तीन महिलाओं और एक युवक को ग्रामीणों ने सार्वजनिक तौर पर निर्वस्त्र कर पीटा। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और रात्रि में ही गांव पहुंच कर रवि कुमार एवं वासुदेव नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Read Also – चबा के न खाएं तुलसी के पत्ते, होते हैं ये नुकसान प्रयोग करें ऐसे

पुलिस ने मीडिया को बताया कि ‘डायन बिसाही’ (डायन भगाने के नाम पर मारपीट) घटना की सूचना मिलने पर वहां जैसे ही पुलिस पहुंची घटनास्थल पर मौजूद लगभग 50 लोग फरार हो गए जबकि 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर सदर थाने लाया गया। उसने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Read Also – इंसानो से मिंक में पहुंचा कोरोना वायरस, अमेरिका में 10 हजार की मौत

घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि गांव में बली रजवार की दो पुत्रियों की तबीयत खराब थी जिसे लेकर गांव की तीनों महिलाओं पर तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगाया गया। सदर थाने के थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि ‘डायन बिसाही’ को लेकर यह घटना घटी है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।

Read Also – अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर, कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति

रिपोर्ट के मुताबिक समाज के बीच बली रजवार के ही परिवार के सदस्यों व गाँव के ही विकास कुमार साव, बब्लू राम, राजद पासवान, रवि कुमार राम, राजू राम आदि ने अन्य लगभग पचास लोगों के साथ मिलकर तीनों महिलाओं को पहले निर्वस्त्र किया और फिर उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें सरेआम गांव में घुमाया गया।

Related Articles

Back to top button