छत्तीसगढ़ – जशपुर जिले में आज पत्थलगांव के लुड़ेग क्षेत्र में विचरण कर रहा 13 हाथियों का दल ने एक किसान को कुचल कर मार दिया वहीं किसान की पत्नी भी गंभीर रुप से घायल हुई है। हाथी ने किसान के घर पर जमकर उत्पात मचाया। हाथी के हमले में किसान का घर टूट गया है। वहीं खेत में खड़ी फसल भी बर्बाद हो गई है
पत्थलगांव वन अधिकारी अनिता साहू ने आज बताया कि हाथियों के हमले से मृत किसान के परिजनों को 25 हजार रुपये की तत्कालिक आर्थिक सहायता मुहैया करा दी है। उन्होंने बताया कि पत्थलगांव, तपकरा और नारायणपुर क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात की घटना में काफी इजाफा हुआ है।
दरअसल, वन विभाग का अमला हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रख कर जब तक सतर्क रहने की सूचना देता है, इससे पहले हाथियों का दल आबादी क्षेत्र में पहुंच कर किसानों की फसल और कच्चे घरों को क्षतिग्रस्त कर दे रहा है। पत्थलगांव क्षेत्र में तमता, चन्दागढ़, बेलडेगी, लुड़ेग सहित दर्जन भर गांवों में इन दिनों हाथियों का उत्पात से किसानों की सैकड़ों एकड़ धान, मक्का की फसल चौपट हो चुकी है।