Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़

दुर्ग – अफसर की बेटी ने कर ली खुदकुशी, पुलिस कर रही मामले की जांच

दुर्ग। भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में प्रॉपर्टी कंसल्टेंट का काम करने वाली एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के पिता लोक स्वास्थ्य यांत्री (पीएचई) विभाग में एसडीओ हैं। उसने खुदकुशी क्यों की इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि, पुरानी बस्ती कोहका निवासी काजल चंदेल (27) पिता संतोष चंदेल ने रविवार शाम को खुदकुशी की है। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। शव को नीचे उतरवा कर पीएम के लिए मरचुरी में रखवा दिया था। काजल का पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। काजल की खुदकुशी के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।

स्मृति नगर पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है, जहां उसने फांसी लगाई है। पुलिस का कहना है कि वो काजल के मोबाइल सहित अन्य चीजों की जांच कर रही है। उन्हें कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button