
दुर्ग नगर निगम में बीते दिनों सामने आए पार्किंग घोटाले को लेकर मोदी आर्मी के सदस्यों ने विरोध करते हुवे बारात निकालकर ढोल नगाड़ों और गाजे बाजे के साथ आतिशबाज़ी करते हुए निगम आयुक्त को मिठाई खिलाने पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे मोदी आर्मी के सदस्यों ने बधाई हो घोटाला हुआ है का नारा लगाते हुए निगम का घेराव किया।

बता दें कि मोदी आर्मी के विरोध को देखते हुए निगम प्रशासन ने पुलिस बल को गेट पर खड़े कर दिया गया ताकि प्रदर्शनकारियों को अंदर आने नहीं दिया जा सके. इस बात पर मोदी आर्मी के सदस्य और उग्र हो गए जोर जोर से नारा लगाते हुए निगम के गेट पर ही जम गए. करीब एक घंटे चले इस अनोखे तरीके के विरोध के चलते निगम में आवाजाही बंद रही, प्रदर्शन को बढ़ता देख निगम आयुक्त गेट पर पहुंचे जिस पर मोदी आर्मी के सदस्यों ने पार्किंग घोटाले पर उन्हें बधाई भी दी।
नगर निगम आयुक्त ने जब गुलदस्ता लेने से मना किया तो मोदी आर्मी के सदस्यों ने कहा कि जब तक गुलदस्ता नहीं लिया जाएगा ज्ञापन भी आपको नहीं सौंपेंगे। इससे आक्रोशित होकर आयुक्त महोदय बैरंग लौट गए, मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा हमारा प्रदर्शन सांकेतिक था. कोरोना काल में जहां लोग एक दूसरे की मदद कर रहे थे, लोग समाज सेवा में जुटे थे तो दुर्ग नगर निगम के अधिकारी घोटाले करने में व्यस्त थे. दुर्ग निगम का यह घोटाला एक उपलब्धि है. जिसे परिपूर्ण रूप से पूरा किया गया। गौरतलब है कि ऐसे कितने ही मामले हैं जिसमें नगर निगम दुर्ग पर सवालिया निशान खड़ा हो जाता है पर यह पार्किंग घोटाला ऐसा है जिसको सोच समझकर ही किया गया प्रतीत होता है।