inh24मनोरंजन

‘रसोड़े में कौन था’ इस गाने पर बनाया दिशा पाटनी ने वीडियो लोगो को आ रहा बेहद पसंद

सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘रसोड़े में कौन था’ की धूम मचा है। टीवी के पॉप्युलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ के एक सीन को यशराज मुखते ने मैशअप सॉन्ग बना दिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। राजनीतिक घरानों में भी इसकी चर्चा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा तक इसका जिक्र कर चुके हैं, वीडियो की पॉप्युलैरिटी का आलम यह रहा कि लोगों की जुबां पर ‘खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया, चढ़ा दिया’ लाइन चढ़ गई है। अब दिशा पाटनी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने डॉग्स से यह पूछती नजर आ रही हैं कि रसोड़े में कौन था।

दिशा ने अपने दोनों पेट्स बेला और गोकू के साथ यह वीडियो बनाया है। यशराज मुखते ने जिस तरह कोकिलाबेन, राशी और गोपी बहू के सीन को म्यूजिकल अंदाज दिया है, वैसे ही दिशा ने भी बेला और गोकू को राशी और गोपी बहू के डायलॉग्स दिए, जबकि खुद कोकिलाबेन बन गईं।

https://www.instagram.com/p/CEgg7BnAEhd/?utm_source=ig_web_copy_link

दिशा पटानी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। खुद यशराज मुखते अपने वीडियो को मिले रेस्पॉन्स से हैरान हैं। यशराज ने वीडियो को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स को लेकर कहा, ‘मैं विश्वास नहीं कर सकता कि ऐसा हुआ है। मुझे सबसे अच्छा तब लगा,जब रूपल पटेल (कोकिलाबेन) ने फोन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें वीडियो बहुत पसंद आया कि उन्हें फोन करना ही पड़ा। उन्होंने मुझे करीब 10 मिनट तक बात की। मेरा दिन बन गया।’

इस वीडियो को बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं किसी और के लिए एक गाना बना रहा था। लेकिन मैंने ऐसा कुछ भी सोचा नहीं था। तभी मैंने सोशल मीडिया पर इस क्लिप को देखा और इसमें कुछ बीट्स को जोड़ा, सिर्फ मनोरंजन के लिए। मैंने इसके वायरल होने की कभी उम्मीद नहीं की थी।’

राशि और गोपी बहूु
रसोड़े में कौन था
मजेदार स्पूफ वीडियो
रसोड़े में कौन था मजेदार वीडियो
कोकिला बेन
rasode me kaun tha viral video
rasode me kaun tha funny
spoofskokilaben rashi and gopi bahu
funny video on rasode me kaun tha
funny rap video of rasode me kaun tha
NewsNews in HindiLatest
NewsHeadlines
मस्त खबरें Samachar

Related Articles

Back to top button