inh24छत्तीसगढ़

राजधानी में डिजिटल क्राइम दिन बा दिन बढ़ता जा रहा, कैशबैक का झांसा दे ठग लिये 90 हजार

राजधानी में बढ़ते क्राइम के ग्राफ के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला राजधानी के औद्योगिक क्षेत्र उरला से सामने आया है। कैश बैक का लालच देकर ठग ने पहले एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया उसके बाद खाते से 90 हजार रुपए पार कर दिए। मिली जानकारी के मुताबिक नंद किशोर मेहता ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पीड़ित को फोन-पे में 399 रुपए कैश बैक मिलने का झांसा दिया। इसके बाद एनी डेस्ट एप डाउनलोड करवा कर खाते से दो बार में 90 हजार रुपए पार कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर उरला पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। उरला पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ शिकायत पीड़ित नंद किशोर मेहता ने की है।

Related Articles

Back to top button