inh24छत्तीसगढ़

जंगल में मिली फांसी के फंदे पर झूलती हुई लाश, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत जगाल महुआ गांव के झरखा जंगल मे फांसी के फंदे पर 33 वर्षीय युवक रामसिंह झूलती हुई लाश देखी गई। शव देखने के बाद गांव सहित आसपास क्षेत्र में भय का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा कर शव को ग्रामीणों की मदद से फंदे से नीचे उतारा गया ,उसके बाद से पुलिस सघन जांच में जुट गई है।

पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक रामसिंह बारबन्द का रहने वाला था और बताया जा रहा है की वह 29 अगस्त से अपने घर से बिना कुछ बताए बोले निकल गया था। इस बीच कापू थाने में घटना की सूचना मिली,कि किसी युवक की लाश जगाल महुआ के झरखा जंगल के पास कटहल के पेड़ में फांसी में झूल रहा है, सूचना पर कापू पुलिस तत्काल मौका ए वारदात की जगह पहुंच मौका मुआयना कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए आगे भेज घटना की सूक्ष्म जांच कार्यवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button