inh24छत्तीसगढ़

न्यू दिल्ली स्वीट्स में निगम अमले को मिला मिठाई में कीड़ा, गंदगी का आलम देख निगम कर्मियों ने लगाया इतना जुर्माना

रायपुर के नामी न्यू दिल्ली स्वीट्स में निगम के अफसरों को गंदगी पसरा हुवा मिला। आपको बता दें कि कोरोना के मद्देनजर साफ-सफाई और खान-पान के रख रखाव को लेकर निगम का अमला शहर में लगातार दुकानों में औचक निरिक्षण कर कार्रवाई कर रहा है।

Read Also – महज फोन कर अब उड़ा लेतें है ठग आपके खाते से पैसे, अम्बिकापुर के मामले से नया खुलासा, रहें बैंक फ्रॉड से ऐसे सावधान

निगम की टीम रायपुर के शंकर नगर स्थित न्यू दिल्ली स्वीट्स में दबिश देने पहुंची थी जहां गन्दगी का आलम देख निगम कर्मी भी स्तब्ध रह गए। निगम की टीम ने जब स्वीट्स के स्टॉल को देखा तो वहां लड्डू में चींटी लगी हुई थी तो वहीं रसगुल्ले में कीडे डूबे हुए थे, दुकान में भी काफी गंदगी पड़ी थी। मामले में न्यू दिल्ली स्वीट्स पर निगम अमले में तत्काल 10 हजार का जुर्माना लगाया है, साथ ही सीलबंद भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button