
कोरोना वायरस की वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी देने के साथ ही आज शनिवार से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन शुरू होने जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इससे पहले देश के चार राज्यों के दो-दो जिलों में वैक्सीनेशन टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ड्राई रन किया गया था। ड्राई रन सभी राज्यों की राजधानी में कम से कम तीन साइट पर होगा।
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र और केरल संभवत अपनी राजधानी से अन्य बड़े शहरों में ड्राई रन करेंगे। ड्राई रन के दौरान यह देखा जाएगा कि टीकाकरण के लिए लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण, डाटा एंट्री, लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजने और टीका लगने के बाद इलेक्ट्रॉनिक प्रमाण पत्र जारी करने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही। मॉकड्रिल का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी निरीक्षण करेंगे।
Read Also – छत्तीसगढ़ में एक्टिव कोरोना मरीज़ों की संख्या 11344, कुल 932 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान
आपको बता दें कि ड्राई रन के लिए करीब 96 हजार वैक्सीनेटर्स को ट्रेनिंग दी गई है। 2 हजार 360 लोगों को नेशनल ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स और 57000 से ज्यादा लोगों को जिला स्तरों पर 719 जिलों में ट्रेनिंग मिली है।
देश की राजधानी दिल्ली के तीन केंद्रों पर यह मॉक ड्रिल होगी। ये जगहें हैं- मध्य जिले के दरियागंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), शाहदरा जिले में गुरु तेग बहादुर अस्पताल और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल। दिल्ली के जिन तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण का मॉकड्रिल होगा, वहां प्रत्येक में तीन कमरों की व्यवस्था की गई है।
Read Also – रायपुर – दिमागी रूप से कमजोर युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर फिर करने लगा हंगामा उसके बाद….
पहला कमरा प्रतीक्षालय की तरह काम करेगा। यहां वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का पंजीकरण होगा। यहां आने वाले व्यक्ति की आईडी के मिलान के लिए अलग-अलग डेस्क के साथ ऑफिसर तैनात किए गए हैं।
दूसरे कमरे में वैक्सीन लगाई जाएगी। यहां वैक्सीनेटर ऑफिसर टीका लगाएंगे। वैक्सीन रखने के लिए डीप फ्रीजर की व्यवस्था भी इसी रूम में होगी। तीसरे कमरे में वैक्सीन देने के बाद व्यक्ति को आधे घंटे के लिए बैठाकर यह देखा जाएगा कि कहीं कोई साइड इफेक्ट तो नहीं दिख रहा है। सभी टीकाकरण बूथ इसी तर्ज पर तैयार होंगे।
Read Also –छत्तीसगढ़ – दूसरे के पंजीयन में धान बेचने की कोशिश, 301 कट्टा जब्त
वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए टीका लगाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. राजधानी रायपुर में कोरोना वैक्सीन विमान द्वारा लाई जाएगी. बताया जा रहा है कि वैक्सीन की पहली खेप मुंबई से रायपुर आने की संभावना है। रायपुर में स्वास्थ्य अधिकारीयों ने वैक्सीन को पूरे प्रदेश में सुरक्षित रखने तथा दूसरी जरूरी तैयारियां कर ली हैं।