कोरोना का कहर देश में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कल देश में 15 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 4.72 लाख लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं 14 हजार से पांच सौ से ज्यादा लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है।
राज्यों की बात करें तो कल दिल्ली में 23 जून को रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में रिकॉर्ड 3947 लोग महामारी से सिर्फ एक दिन में संक्रमित हुए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 3214 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा इसके अलावा तमिलनाडु में 2516, तेलंगाना में 879, गुजरात में 549, हरियाणा में 495, आंध्र प्रदेश में 462 संक्रमित हुए हैं।
छत्तीसगढ़ की बात की जाये तो यहां कल थोड़ी राहत मिली है। कल जारी मेडिकल के बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 12 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें जांजगीर चाम्पा से 5, रायपुर व रायगढ़ से 3, कोरबा से 1 मरीज शामिल है. वहीं 74 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2419 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 806 है।
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15656 मामले आए हैं। कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4,72,985 हो चुकी है। इनमें से 2,71,688 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं तो वहीं 1,86,335 मरीज अभी तक अस्पतालों में इलाज चल रहा है। देश में आज 24 जून को 13,089 मरीज ठीक हुए हैं। 22 जून को रिकॉर्ड 10879 मरीज ठीक हुए थे।अब तक 14,906 लोगों की मौत हो चुकी है।