inh24छत्तीसगढ़

बिग ब्रेकिंग – गरियाबंद जिले में कोरोना का कहर जारी, जिले में आज मिले 43 नए मरीज

प्रतीक मिश्रा गरियाबंद – छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. गरियाबंद जिले से भी रोज कोरोना के नए मरीज मिल रहे है. जिले में आज फिर बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें कलेक्ट्रेट की एक महिला अधिकारी भी शामिल है।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्ने ने पुष्टि करते हुए बताया कि आज जिले के विभिन्न हिस्सों से 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें राजिम क्षेत्र के 15 लोग शामिल हैं मैनपुर से 15, छुरा क्षेत्र के 4, वहीं गरियाबंद से 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें कलेक्ट्रेट की एक महिला अधिकारी भी शामिल है।

राजिम बीएमओ वीरेंद्र हिरोदिया ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राजिम क्षेत्र में आज कुल 15 कोरोना मरीज सामने आए हैं। इनमें 4 मरीज धमतरी और रायपुर क्षेत्र के हैं जो राजिम में जांच कराने पहुंचे थे। इसके अलावा 11 मरीज राजिम क्षेत्र के हैं। जिसमे राजिम शहर से 4, फिंगेश्वर से 4, सेंदर, जेजरा और किरवई गांव से 1-1 मरीज शामिल है। फिलहाल सभी को जिला कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button