inh24छत्तीसगढ़देश विदेश

कल देश में कोरोना के फिर 18000 मामले, कुल संख्या हुई 5 लाख 85 हजार, जानिए छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों के हालात

देश में हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। आज भी भारत में 18 हजार 256 नए मामले सामने आए हैं। अब भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 85 हजार के पार पहुंच गई है। भारत के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कल कुछ राहत मिली है। महाराष्ट्र में कल 4878 मामले दर्ज किए गए हैं।

राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में 4878, तमिलनाडु में 3943, दिल्ली में 2199, गुजरात में 620, तेलंगाना में 945, उत्तर प्रदेश में 664, आंध्र प्रदेश में 704, पश्चिमी बंगाल में 652 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ में 63 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे रायपुर से 49, सरगुजा-बलरामपुर से 3-3 , कोरबा कांकेर से 2, रायगढ़ से 2, दुर्ग -राजनांदगांव-बेमेतरा-बलौदाबाजार से 1-1 मरीज शामिल है. वहीँ 100 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 595 पहुंच चुकी है।

इसी के साथ देश में अभी तक कोरोना वायरस के 5,85,792 मामले आ चुके हैं। इनमें 2,20,447 मामले एक्टिव हैं और 3,47,839 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं 17,410 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गयी है। बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 506 लोगों की मौत हुई है और 12,565 मरीज ठीक हुए हैं।

Related Articles

Back to top button