कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल 2681 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे दुर्ग से 266, राजनांदगांव से 254, बालोद से 42, कबीरधाम से 44, रायपुर से 270, धमतरी से 53, बलौदाबाजार से 87, महासमुंद से 77, गरियाबंद से 49, बिलासपुर से 129, रायगढ़ से 187, कोरबा से 174, जांजगीर से 182, मुंगेली से 32, गौरेला से 12, सरगुजा से 78, कोरिया से 52, सूरजपुर से 68, बलरामपुर से 52, जशपुर से 22, बस्तर से 109, कोंडागाँव से 42, दंतेवाड़ा से 55, सुकमा से 48, कांकेर से 85, नारायणपुर से 25, बीजापुर से 129 और अन्य राज्य से 2 मरीज शामिल है। वही 2817 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है और 13 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। बता दें कि अब प्रदेश में 27857 मरीज सक्रीय है।






