देश विदेशबिहार

एक ही परिवार के तीन लोगों की आग में जलने से मौत, पूरा घर जलकर हुवा खाक

बिहार के गया जिले में आग लगने से बुधवार देर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा अतरी थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बोरसी में रखे आग की वजह से यह घटना हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने के कारण जगलाल मांझी उम्र 60 वर्ष, उसकी पत्नी देवंती देवी उम्र 55 वर्ष और उसकी मां मुंगिया देवी उम्र 80 वर्ष की मौत आग की चपेट में आ जाने के कारण घटनास्थल पर हो गई। आग लगने की सूचना ग्रामीणों को जगलाल मांझी के एक विक्षिप्त पुत्र ने दिया, जो किसी तरह घर से बाहर जान बचाकर भागा और बाहर हल्ला किया तो लोग जागे तब तक पूरा घर जलकर राख हो चुका था। इसके बाद अतरी थाना की पुलिस को सूचना दिया गया।

Related Articles

Back to top button