देर रात फिर छत्तीसगढ़ में कुल नए 80 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला रायपुर से 36, दुर्ग से 19, बस्तर से 10, राजनांदगांव, मुंगेली व सरगुजा से 03-03, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बिलासपुर, रायगढ़ से 01 01 है वही 3 की कोरोना से मौत भी हुई है ।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 11408 संक्रमित मिले है,जिसमें 8319 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।87 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 3002 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

इससे ठीक पहले कल प्रदेश में 298 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी जिसमे रायपुर से 118, दुर्ग से 30, बिलासपुर से 28, कांकेर से 26, रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 16, बलौदाबाजार व नारायणपुर से 9, महसमुँद से 6, सूरजपुर-जशपुर-सुकमा से 5, जांजगीर व बस्तर से 4, कोरिया व गरियाबंद से 3, बालोद-बेमेतरा व दंतेवाड़ा से 2 और कोरबा -मुंगेली-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1-1 मरीज शामिल थे वहीं 221 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए थे बुलेटिन के अनुसार कल 7 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई थी ।



