inh24
Trending

भारत में कोरोना संक्रमण पहुंचा 60000, आंकड़ें हैं कि थमने का नाम नहीं ले रहे

भारत में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार बढ़ रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है। रोज तीन हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में हालात ज्यादा खराब हैं।

बता दें कि भारत में पिछले तीन दिनों से कोरोना वायरस के तीन हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59695 पर पहुंच गई है। इनमें से 17787 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 39819 का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। देशभर में अभी तक 1985 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 731 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। पिछले 24 घंटे में 3344 मामले भारत में पिछले 24 घंटे में 3344 मामले सामने आए हैं।

मिले आंकड़ों के मुताबिक 8 मई को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1089 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा तमिलनाडु में 600, गुजरात में 390, दिल्ली में 338, राजस्थान में 152, उत्तर प्रदेश में 143, पश्चिमी बंगाल में 130 और मध्यप्रदेश में 89 मरीज मिले हैं। दूसरी तरफ भारत में 6 और 7 मई को भी 3 हजार से अधिक मामले आए थे। 6 मई को 3602 कोरोना संक्रमित मिले थे। जबकि 7 और 8 मई को 3344-3344 कोरोना संक्रमित ही पाए गए हैं। यानि पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस के 10 हजार मरीज मिल चुके हैं।

वहीं इस कोरोना महामारी से भारत में वैसे तो कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है वहीं मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं। 8 मई को कोरोना से 1111 मरीज ठीक हुए हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 169, गुजरात में 163 और राजस्थान में 122 मरीज सही होकर घर लौटे हैं।

Related Articles

Back to top button