
हैदराबाद। कॉलेज के वार्षिक दिवस समारोह के बाद बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद प्रबंधन ने क्लास सस्पेंड करने और कैंपस को बंद करने का फैसला लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के करीम नगर जिले के चलमेदा आनंद राव इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के कम से 43 मेडिकल स्टूडेंट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। करीब 1 सप्ताह पहले कॉलेज का वार्षिक दिवस समारोह हुआ था, यही कोरोना संक्रमण फैलने का कारण माना जा रहा है। जिले के डिस्ट्रिक्ट और हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर जुवेरिया ने बताया कि सरकार को वार्षिक दिवस समारोह और इसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। इस समारोह में शामिल कई लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था।